The whole country is fighting unitedly against the Corona virus. The first case of corona virus found in the country has completed 100 days. The first case was reported on January 30 in Kerala. A student returned from Wuhan was found to be Corona positive, after which two more cases were reported in Kerala. If we look at the current situation in Kerala, then only 16 active cases are left here. Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan tweeted on Friday morning how he campaigned and controlled against Corona cases in the last 100 days.
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. देश में कोरोना वायरस का पहला मामला मिले 100 दिन पूरे हो चुके हैं. पहला केस 30 जनवरी को केरल में रिपोर्ट हुआ था. वुहान से लौटा एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसके बाद दो और मामले केरल में ही सामने आए थे. केरल की मौजूदा स्थिति पर नजर डाले तो यहां अब सिर्फ 16 एक्टिव मामले ही रह गए हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर बताया कि कैसे पिछले 100 दिनों में उन्होंने कोरोना के मामलों के खिलाफ अभियान चलाया और इस पर नियंत्रण किया.
#Coronavirus #Kerala